Posts

Cryptocurrency: डिजिटल रुपया सबसे पहले कहां होगा इस्तेमाल? ये है मोदी सरकार का पूरा प्लान

Image
  Cryptocurrency: सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी यानी  (CBDC) कुछ ही दिनो भारत में डिजिटल रुपया लॉन्‍च करने वाला है.अब क्रिप्‍टोकरेंसी का क्‍या होगा? भारत में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने डिजिटल रुपया लाने की घोषणा की थी. तभी से लोग  डिजिटल रुपया का इंतजार कर रहे है. बजट भाषण निर्मला सीतारमण ने बताया था कि इसे सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी यानी  (CBDC) लॉन्‍च करेगी. अगर आपको इस पोस्ट से कुछ जानकारी मिल रही है तो पोस्ट को पूरा पढ़े  भारत में डिजिटल रुपया को चरणबद्ध तरीके से लाया जाएगा. सबसे पहले इसको (Wholesale Businesses) में लाया जा सकता है.  इसी वजह से आरबीआई  ने क्रिप्‍टोकरेंसी ( crypto currency news ) पर प्रतिबंध भी लगा दिए थे. लेकिन अक्टूबर( 2021) में आरबीआई ने सरकार के सामने सरकारी डिजिटल करेंसी लाने का प्रस्ताव दिया ।  सेंट्रल बैंक डिजिटल रुपया लॉन्‍च करेगा. आरबीआई के अनुसार ये एक  (Legal Tender) करेंसी होगी. ये करेंसी फिएट करेंसी के समान ही होगी. फिएट करेंसी का मतलब होता है सरकार द्वारा समर्थित करेंसी जैसे बैंक नोट. डिजिटल रुपया को आप पेपर करेंसी में भी बदल सकें